5 Free online video Editing Website , Online video kaise edit kare ?

Shubham kumar

आप लोग भी सोचते होंगे कि Online Video Kaise Edit Kare? क्या हम बिना किसी सॉफ्टवेयर और बिना किसी ऐप के डाउनलोड किए बिना भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं, तो यह संभव है हमारी टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है तो इसी क्षेत्र में इतना विकास हो चुका है कि ऐसे काफी ढेर सारे टूल्स आ चुके हैं जो की ऑनलाइन कार्य करते हैं उसी में हमारी वीडियो एडिटिंग वेबसाइट भी आती हैं जो कि आपको ऑनलाइन ही वीडियो एडिट करके दे देती है ।

HOW TO EDIT VIDEO ONLINE WITHOUT WATERMARK

कुछ वेबसाइट फ्री होती हैं और कुछ वेबसाइट प्रीमियम होती हैं तो जो फ्री वाली होती है उनमें वाटरमार्क नहीं आता और जो प्रीमियम होती है उनमें वीडियो बनाने के बाद वाटरमार्क आता है अगर आप वाटर मार्क हटाना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा,लेकिन हमारा बजट इतना नहीं है तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे 5 Free online video Editing Website के बारे में - 

FREE ONLINE VIDEO EDITING

इन सभी टूल्स का प्रयोग करके आप अपनी यूट्यूब वीडियो, इंस्टाग्राम रिल, इंट्रो वीडियो और काफी तरह की वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं,इन सभी वेबसाइट में आप लोगों को वह सभी जरूरी टूल मिलेंगे जो की एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में या APP में होते हैं ,इन्हें आप अपने मोबाइल में भी और लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इंटरनेट की सहायता से आसानी से उपयोग कर सकते हैं। 

Online video kaise edit kare ?

5 FREE VIDEO EDITING WEBSITE ONLINE

चलिए अब जान लेते हैं कि वह कौन-कौन से पांच वेबसाइट हैं जिनकी जिनकी सहायता से हम वीडियो को फ्री में और ऑनलाइन तरीके से एडिट कर सकते हैं और इसमें कोई वाटरमार्क आने का भी झंझट नहीं रहेगा, इसमें आपको काफी ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं, तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको नीचे मिलेगी। 


  1. CLIPCHAMP: क्लिप चैंप एक फेमस ऑनलाइन वीडियो एडिटर वेबसाइट है इसकी खास बात यह है कि यह बहुत ही आसान और जल्दी वीडियो को एडिट करता है और यह वेबसाइट अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से लिंक हो चुकी है तो इसमें आपको ढेर सारे AI टूल्स भी मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपने वीडियो को और ज्यादा अच्छा बना सकते हैं ,इसमें आप अनलिमिटेड एडिटिंग कर सकते हैं बिना किसी वाटरमार्क के और इसी के साथ आपको ढेर सारे टूल्स मिलेंगे और बने  टेंप्लेट भी मिलेंगे जिसका उपयोग करकेआप केवल एक क्लिक में वीडियो को एडिट कर सकते हैं, अगर आप इस पर हमेशा काम करना चाहते हैं तो इनका मोबाइल एप्लीकेशन भी है और लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए क्लिप चैंप सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है ।
    5 Free online video Editing Website
  2. WEVIDEO:
    यह एक ऑनलाइन बेसिक वीडियो एडिटर है इसकी सहायता से अगर आप छोटे-मोटे वीडियो को एडिट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको काफी सारे टूल्स मिलते हैं जिसका उपयोग करके आप कोई इंट्रो वीडियो या कोई बेसिक सी वीडियो आप बना सकते हैं इसमें आप प्रोफेशनल वीडियो एडिट नहीं कर सकते क्योंकि इसमें आपको प्रोफेशनल लेवल के ज्यादा टूल्स आपको नहीं मिलते और टूल्स हैं जो तो वह आप USE कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में इसी के साथ यह अपना प्रोवाइड करते हैं एक स्क्रीन रिकॉर्डर, जिसकी सहायता से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं बिना किसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के डाउनलोड के बिना।
    5 Free online video Editing Website
  3. KAPWING:

    यह एक थोड़ा प्रोफेशनल ऑनलाइन वीडियो एडिटर है क्योंकि इसमें आप सभी को काफी सारे AI टूल्स और काफी सारे यूजफुल टूल मिल जाएंगे और इसमें भी आप एक बेसिक वीडियो एडिटर की तरह ही इसमें भी आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं इसमें आप लेयर के साथ एडिटिंग कर सकते हैं और इसमें काफी सारे आपको टेंप्लेट मिल जाएंगे जैसे कि हो गया वीडियो, टेंप्लेट कॉलेज टेंप्लेट या इंस्टाग्राम वीडियो , तो आपको बस एडिट करना है और आपका वीडियो वन क्लिक में तैयार हो जाएगा। 

    5 Free online video Editing Website
  4. FLEXCLIP:

    फ्लेक्स क्लिप यह एक पूरा आर्टिफिशियल टूल है क्योंकि इसमें आपको ढेर सारे बहुत ज्यादा ही आपको टूल्स मिलेंगे जिसकी सहायता से आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं इसी के साथ आपको AI टूल्स भी मिलेंगे और काफी सारे ऐसे टूल्स मिलेंगे जो आप के डेली लाइफ में काफी उपयोग होते हैं अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं तो यह ऑनलाइन एडिटिंग वेबसाइट आपकी बहुत काम आएगी क्योंकि इसमें 100 से भी ज्यादा टूल्स है और ढेर सारे Template दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप एक बढ़िया वीडियो एडिट कर सकते हैं और इसमें कोई भी वाटर मार्क नहीं आता है। 

    5 Free online video Editing Website

  5. VIDEOCANDY:

    वीडियो कैंडी एक वीडियो कंप्रेशर या कहें तो वीडियो एडिटर टूल है जिसमें आपको वीडियो को कंप्रेस करना स्क्रीन रिकॉर्ड करना म्यूजिक ऐड करना और काफी सारे आपको टूल्स मिल जाएंगे जो एक वीडियो कोअच्छा लुक प्रदान करते हैं क्योंकि इसमें आपको ढेर सारे वीडियो का कन्वर्टर टूल्स मिल जाएंगे जिनके साथ ऐसे आप वीडियो को एक फॉर्मेट से किसी दूसरे फॉर्मेट में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं इसमें आप बेसिक या प्रोफेशनल वीडियो एडिट नहीं कर सकते क्योंकि इसमें कोई एडिटिंग टूल्स वगैरा वैसे नहीं है लेकिन अगर एक कार्य हो तो आप इस पर आसानी से कर सकते हैं। 

    Online video kaise edit kare ?

निष्कर्ष :

तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप फ्री में ऑनलाइन इंटरनेट

की सहायता से वीडियो को कैसे एडिट कर सकते हैं और इसी के साथ

मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह सभी टूल्स बिल्कुल फ्री है इसमें

कोई भी वाटरमार्क नहीं आता और इनका प्रयोग करने के लिए आप

लोगों को अपने ईमेल आईडी से साइन अप या लॉगिन करना होगा

और इस पर अपना एक अकाउंट बना लेना होगा तो आप इसे फ्री

में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लेकिन मैं कहूं अगर आपके पास एक बढ़िया सा मोबाइल है या

कंप्यूटर सेटअप है तोआप मोबाइल के लिए मोबाइल वीडियो एडिटर

ऐप्स का USE कर सकते हैं और अगर आपके पास

LAPTOP/COMPUTERहै तो आप उसके लिए काफी सारे फ्री

सॉफ्टवेयर भी हैं जिनका आप प्रयोग कर सकते हैं एक अच्छा और

प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए ।


THANKS !

Post a Comment

2Comments

Post a Comment